लखनऊ। यूपी में हुए निकाय चुनाव का रिजल्ट सामने आ चुका है। विरोधी दलों का सूपड़ा साफ़ करते हुए मेयर की सभी 17 सीटें जीतकर बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की है। इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने निकाय चुनाव में पार्टी की करारी हार की समीक्षा करने के लिए बैठक बुलाई है। लखनऊ स्थित […]
लखनऊ। यूपी में हुए निकाय चुनाव का रिजल्ट सामने आ चुका है। विरोधी दलों का सूपड़ा साफ़ करते हुए मेयर की सभी 17 सीटें जीतकर बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की है। इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने निकाय चुनाव में पार्टी की करारी हार की समीक्षा करने के लिए बैठक बुलाई है। लखनऊ स्थित बसपा कार्यालय में 18 मई को यह बैठक आयोजित की जायेगी।
बताया जा रहा है कि इस बैठक में सभी बड़े नेताओं और पदाधिकारियों को शामिल होने का निर्देश दिया गया है। सभी मिलकर निकाय चुनाव में मिले हार पर चिंतन करेंगे। बता दें कि राज्य के 17 नगर निगमों में बसपा एक पर भी जीत हासिल नहीं कर पाई है। जबकि 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली थी। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बसपा अपनी स्ट्रैटेजी बदलना चाहती है।