लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव में मेरठ में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है। भाजपा मेयर पद के प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया ने AIMIM के मेयर पद के प्रत्याशी अनस को 107406 वोटों के अंतर से हराया। महापौर के चुनाव को कुल 5 लाख 74577 वोट पड़े थे। जिसमें भाजपा प्रत्याशी को कुल 2,35953 वोट, AIMIM प्रत्याशी को कुल 128547 वोट मिलें। वहीं तीसरे नंबर पर रही सपा की सीमा प्रधान को कुल 115964 वोट जबकि चौथे नंबर पर रही बसपा को 54074 वोट मिलें।
मुस्लिमों ने बिगाड़ दिया अखिलेश का खेल
यहां पर मुस्लिम वोटरों का एक तरफा वोट AIMIM को गया। मुस्लिम वोट की खास कहे जाने वाली सपा को इस बार मुस्लिमों ने ठेंगा देखा दिया और ओवैशी की पार्टी AIMIM को दूसरे नंबर पर पहुंचा दिया। सपा के दो मुस्लिम विधायकों ने टिकट का विरोध किया था। विरोध के चलते चुनाव प्रचार में सपा MLA रफीक अंसारी शामिल नहीं हुए। इसके बाद रफीक को मनाने उनके घर पहुंचे थे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव। मुस्लिम इलाकों में उनका रोड शो भी बेअसर रहा। निकाय चुनाव प्रचार के समय अखिलेश यादव रोड शो अधूरा छोड़कर चले गये थे। माना जा रहा है की शाहिद मंजूर की मुखालफत में सपा को यहां से हार का सामना करना पड़ा।