लखनऊ : उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मतदाताओं समेत, भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं, चुनाव आयोग , पुलिस और मीडिया कर्मी का आभार जताया।
सीएम ने आगे कहा हमारे सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने स्वार और चन्बे दोनों उपचुनाव जीते और समाजवादी पार्टी को हराया। शहरी स्थानीय निकाय चुनाव और उपचुनाव में हमें अवसर देने के लिए मैं मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं। मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यूपी सरकार उनके विकास और सुरक्षा के लिए काम करती रहेगी।
शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए चुनाव
सीएम योगी ने कहा कि 17 नगर निगमम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायतें इनके सभी मतदाताओं के प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूँ। पूरा चुनाव शांति पूर्ण ढंग सम्पन्न से हुआ है। 4 करोड़ 32 हजार से अधिक मतदाता इस नगर निकाय चुनाव में भागीदार बने थे, 6 करोड़ की आबादी नगर निकायों में उत्तर प्रदेश में निवास करती है और शांति पूर्ण तरीके से सभी चुनाव सम्पन्न हुए है इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग, भारत निर्वाचन आयोग ह्रदय से धन्यावद करता हूँ साथ ही अपनी पूरी मशीनरी को भी इस चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न करने के लिए ह्रदय से धन्यवाद करता हूं।