लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव के दोनों चरणों की वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई । दो चरणों में हुए निकाय चुनाव में 4 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। बता दें कि मतगणना स्थल पर मोबाइल प्रतिबंधित है। इसके अलावा 200 मीटर के दायरे में किसी को जाने की इजाजत नहीं दी गई है। वहीं गोरखपुर मेयर चुनाव में बीजेपी मेयर उम्मीदवार मंगलेश श्रीवास्तव ने बड़ी बढ़त बना ली है।
32 हज़ार वोट से आगे बीजेपी प्रत्याशी
बीजेपी के मंगलेश श्रीवास्तव 32 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं जबकि भोजपुरी स्टार और सपा प्रत्याशी काजल निषाद पीछे दूसरे स्थान पर है। बता दें कि यहां से कांग्रेस ने नवीन सिन्हा और बीएसपी की तरफ से नवल किशोर मेयर पद के प्रत्याशी हैं। गौरतलब है कि पिछले निकाय चुनाव में भी गोरखपुर की सीट बीजेपी के खाते में गई थी।
किसका पलड़ा भारी?
वर्ष 2017 के निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी और सपा में कई टक्कर देखने को मिली थी। 100 नगर पंचायतों में बीजेपी के अध्यक्ष बने थे जबकि 83 अध्यक्षों के साथ दूसरे नंबर पर सपा रही थी। 2017 में यूपी के 16 नगर निगम सीटें में से 14 बीजेपी ने जीती थी। इस बार मेयर पद के लिए 17 सीटें हैं।
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
बता दें कि मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा का घेरा तैयार किया गया है। 151 अपर पुलिस अधीक्षक, 467 पुलिस उपाधीक्षक, 2096 निरीक्षक, 11445 उपनिरीक्षक, 18353 हेड कांस्टेबल, 49650 कांस्टेबल, 5869 होमगार्ड, 87 कंपनी पीएसी और 35 कंपनी सीएपीएफ तैनात किए गए है। सभी 353 केंद्रों पर CCTV की व्यव्स्था की गई है। साथ ही डीजीपी मुख्यालय से मॉनिटरिंग की जा रही है।