Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • By-election Results 2023: जानिए स्वार और छानबे विधानसभा में किसकी कितनी बढ़त

By-election Results 2023: जानिए स्वार और छानबे विधानसभा में किसकी कितनी बढ़त

लखनऊ। रामपुर जिले की स्वार विधासभा सीट पर 13वीं राउंड की मतगणना शुरू हो गई है. बता दें कि अब तक अपना दल के शफीक अंसारी को 40378 वोट मिल चुके हैं. जबकि सपा प्रत्यासी अनुराधा चौहान को 39248 वोट मिले हैं. इसी के साथ अपना दल के प्रत्यासी शफीक अंसारी 1130 वोट से आगे […]

Advertisement
जानिए छानबे और स्वार विधानसभा सीट पर कौन चल रहा आगे
  • May 13, 2023 5:56 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। रामपुर जिले की स्वार विधासभा सीट पर 13वीं राउंड की मतगणना शुरू हो गई है. बता दें कि अब तक अपना दल के शफीक अंसारी को 40378 वोट मिल चुके हैं. जबकि सपा प्रत्यासी अनुराधा चौहान को 39248 वोट मिले हैं. इसी के साथ अपना दल के प्रत्यासी शफीक अंसारी 1130 वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं मिली जानकारी के अनुसार, छानबे (अनुसूचित जाति) सीट पर सपा की कीर्ति कोल अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी अपना दल की रिंकी कोल से 3,082 मतों से आगे चल रही हैं.


Advertisement