लखनऊ। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. प्रदेश के 75 जिलों में 760 नगर निकायों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई है. इनमें 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत हैं. पहले चरण में प्रदेश के 37 जिलों में और दूसरे चरण में 38 जिलों में वोटिंग हुई. अब नतीजों की बारी है.
नगर पालिका की 10 सीटों पर बीजेपी आगे
उत्तर प्रदेश की 17 नगर निगमों के शुरुआती रुझान में बीजेपी 12, सपा 1 और बसपा 2 सीटों पर आगे है. वहीं नगर पालिका की 10 सीटों पर बीजेपी आगे है, जबकि एक पर सपा आगे है. नगर पंचायत में बीजेपी 12, सपा 6 और बसपा 2 सीटों पर आगे चल रही है.