Friday, September 20, 2024

गोरखपुर के 23 चौराहों पर मतगणना की मिलेगी जानकरी, जानिए पूरा अपडेट

लखनऊ। यूपी नगर निकाय के दोनों चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। पहले चरण का मतदान 4 मई को 37 जिलें में जबकि दूसरे चरण का 11 को 38 जिलों में हुआ। कल हुए चुनाव में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर सभी 38 जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया। 7 नगर निगम, 581 नगर निगम पार्षदों, 95 नगर पालिका अध्यक्षों,969 पालिका परिषदों , 267 नगर पंचायत अध्यक्षों और 3459 नगर पंचायतों सभासदों के लिए शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई है। अब दोनों चरण के नतीजे कल यानी कि 13 मई को घोषित होंगे।

ऐसे होगा प्रसारण

वहीं गोरखपुर शहर के हर चौराहे पर चुनाव का नतीजा प्रसारित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि 13 मई को गोरखपुर के 23 चौराहों पर लोगों को मतगणना की जानकारी दी जाएगी। गोरखपुर में स्थापित आईटीएमएस की मदद से इसका प्रसारण किया जाएगा। आईटीएमएस के स्पीकर पर मतगणना की जानकारी दी जायेगी।

बीजेपी-सपा में टक्कर

बता दें कि 13 मई को आने वाले नतीजे को लेकर सभी जिलों में अफसर तैयारियों में जुट गए हैं। काउंटिंग के दौरान हर जिले में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद एवं 544 नगर पंचायतों में 14,684 सीटों पर 13 मई को वोटों की गिनती की जायेगी। नगर निकाय चुनाव में मुख्य रूप से सपा और बीजेपी में टक्कर देखने को मिलेगी।

बीजेपी ने लहराया था परचम

बता दें कि साल 2017 में हुए नगर निकाय के चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की थी। 16 में से 14 नगर निगमों पर बीजेपी ने कब्ज़ा कर लिया था। इसके अतिरिक्त 1300 में से 597 पार्षद बीजेपी के चुने गए थे। दूसरी तरफ कांग्रेस के खाते में नगर निगम की एक भी सीट नहीं आई थी। जबकि बसपा ने नगर निगम की 2 सीटों पर कब्ज़ा किया था।

Latest news
Related news