लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हो रहे दूसरे चरण के निकाय चुनाव के लिए सुबह से मतदान जारी है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्य के 38 जिलों में मतदाता वोट डाल रहे हैं। बता दें कि ये आखिरी चरण का मतदान है। इससे पहले 4 मई को वोटिंग हुई थी।
पहले मतदान फिर जलपान
वहीं प्रदेश के सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए लोकतंत्र के इस उत्सव में अवश्य सहभागी बनें,मतदान जरूर करें, आपका अमूल्य वोट आपके नगर निकाय को और अधिक सशक्त बनाएगा,
इसके आलावा सीएम ने कहा कि ध्यान रहे पहले मतदान, फिर जलपान।
इन नौ मंडल में हो रहा मतदान
बता दें कि दूसरे चरण के लिए 1.92 करोड़ मतदाता 39,146 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे। 370 नगरीय निकायों के 6929 पदों के लिए वोटिंग हो रही है। मेरठ, बरेली, बस्ती, आजमगढ़,अलीगढ़, कानपुर, मिर्जापुर, चित्रकूट और अयोध्या मंडल में मतदान शुरू है। इसके अलावा मतदान वाले जिलों में सार्वजानिक अवकाश घोषित किया गया है। सभी 38 जिलों के निजी एवं सरकारी संस्थान बंद है।
इन जिलों में मतदान
दूसरे चरण का मतदान मेरठ, बरेली, कानपुर, बांदा, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, बुलंदशहर, पीलीभीत, हाथरस,कासगंज, एटा, इटावा, कन्नौज, अलीगढ़, औरैया, फर्रूखाबाद, कानपुर देहात, हमीरपुर, चित्रकूट, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, महोबा, बांदा, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, मऊ, बलिया, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, भदोही, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर और आजमगढ़ में हो रहा है।
पहले चरण में इतनी फीसदी पड़े वोट
बता दें कि उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 4 मई को खत्म हो गई। प्रदेश के 9 मंडलों के 37 जिलों में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच वोटिंग संपन्न हुई। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में कुल 52 फीसदी वोटिंग हुई है। 37 जिलों की 10 नगर निगम, 104 नगर पालिका एवं 276 नगर पंचायत सीट के लिए मतदान हुए।