Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • Bypoll Election : स्वार में दोपहर 3 बजे तक 27 फीसदी और छानबे सीट पर 33 प्रतिशत मतदान

Bypoll Election : स्वार में दोपहर 3 बजे तक 27 फीसदी और छानबे सीट पर 33 प्रतिशत मतदान

लखनऊ। स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। स्वार विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 27 फीसदी मतदान हुआ है। जबकि छानबे विधानसभा उपचुनाव सीट पर 33 प्रतिशत मतदान हुआ है। दोनों ही सीटों पर वोटिंग को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी की गई है। स्वार सीट पर सबकी […]

Advertisement
  • May 10, 2023 10:30 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। स्वार विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 27 फीसदी मतदान हुआ है। जबकि छानबे विधानसभा उपचुनाव सीट पर 33 प्रतिशत मतदान हुआ है। दोनों ही सीटों पर वोटिंग को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी की गई है।

स्वार सीट पर सबकी निगाहें

बता दें कि रामपुर की स्वार सीट आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता जाने के बाद से खाली है जबकि छानबे विधानसभा सीट अपना दल (एस) के विधायक राहुल कोल की कैंसर से निधन के बाद से रिक्त है। पूरे प्रदेश की नजर स्वार विधानसभा सीट पर होने वाले चुनाव पर है। आजम खान के परिवार का कोई भी सदस्य चुनावी मैदान में नहीं है लेकिन फिर भी यह सीट प्रतिष्ठा से जुड़ गई है।

मुस्लिम बहुल इलाके में हिंदू प्रत्याशी

सपा ने इस सीट से हिंदू प्रत्याशी अनुराधा चौहान को चुनावी मैदान में उतारा है। आज़म खान अनुराधा चौहान के लिए 5 रैलियां कर चुके हैं। सपा नेता आजम खान ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि 150 करोड़ की आबादी वाले देश में कोई माई का लाल अब्दुल्ला को नहीं हरा सकता था। अब्दुल्ला को कोई पराजित नहीं कर सकता है कि क्योंकि वो अल्लाह का सबसे पसंदीदा नाम है। वहीं सपा ने आखिरी वक़्त में यहां से 21 साल बाद गैर-मुस्लिम उम्मीदवार उतार कर सबको चौंका दिया।


Advertisement