लखनऊ। माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। शाइस्ता परवीन को ‘माफिया’ घोषित किए जाने पर अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह पुलिस की नहीं बल्कि बीजेपी की भाषा है। किसी महिला को इस तरह से ‘माफिया’ BJP ही बता सकती है। यूपी पुलिस बीजेपी की भाषा बोलने को मजबूर है। जो भाजपा के लोग चाहते हैं वहीं पुलिस बोली है।
उमेश पर भड़का था असद
वहीं झांसी में यूपी STF के एनकाउंटर में मारे गए अतीक अहमद के बेटे असद को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक असद ने बरेली जेल में ही उमेश पाल को गोली मारने का ऐलान कर दिया था। उसने बरेली जेल में ऐलान करते हुए कहा था कि वो उमेश पाल के सीने में गोली मारेगा।
शाइस्ता की वजह से गई उमेश पाल की जान
बता दें कि असद के दोस्त आतिन जफर ने पुलिस पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि राजू पाल हत्याकांड के बाद से अतीक अहमद और उमेश पाल के बीच दुश्मनी चल रही थी। इस हत्याकांड से पहले अतीक और उमेश पाल के बीच फ़ोन पर बात हुई थी। अतीक के गुर्गे गुड्डू मुस्लिम ने दोनों की फ़ोन पर बात कराई थी। इस बातचीत के दौरान अतीक ने उमेश पाल को गालियां दी, जिसके जवाब में उमेश पाल ने शाइस्ता परवीन को लेकर टिप्पणी की थी। इससे अतीक अहमद का पूरा कुनबा भड़क उठा और उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रची गई।