Thursday, November 28, 2024

UP Nikay Chunav: निकाय चुनाव में छाए रहे CM योगी, संवाद की लगाई ‘हाफ-सेंचुरी’

लखनऊ। यूपी में होने वाले दूसरे चरण की निकाय चुनाव का प्रचार का शोर थम गया है। दूसरे चरण के 38 जिलों में 11 मई को मतदान होना है। जिसका प्रचार आज शाम 6 बजे से थम गया है। नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की तरफ से सीएम योगी ने पूरा दम ख़म लगाया। 13 दिनों में सीएम योगी ने 50 से ज्यादा जनसभाएं की। पहले और दूसरे चरण में सीएम योगी आदित्यनाथ ने धुआंधार प्रचार किया।

सभी मंडल में पहुंचे सीएम योगी

बता दें कि सीएम योगी ने सभी 18 मंडलों और 17 नगर निगम क्षेत्रों में पहुंचकर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। प्रचार के अंतिम दिन आज उन्होंने कानपुर, बांदा और चित्रकूट में चुनावी जनसभाएं की। इसके अलावा उन्होंने गोरखपुर में चार , लखनऊ में तीन और वाराणसी-अयोध्या में 2-2 रैली की।

इन नौ मंडल में होगा मतदान

बता दें कि दूसरे चरण के लिए 1.92 करोड़ मतदाता 39,146 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे। 370 नगरीय निकायों के 6929 पदों के लिए वोटिंग होनी है। मेरठ, बरेली, बस्ती, आजमगढ़,अलीगढ़, कानपुर, मिर्जापुर, चित्रकूट और अयोध्या मंडल में मतदान होगा। इसके अलावा मतदान वाले जिलों में सार्वजानिक अवकाश रहेगा। सभी 38 जिलों के निजी एवं सरकारी संस्थान बंद रहेंगे।

Latest news
Related news