लखनऊ। रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार-प्रसार आज बंद हो जाएगा। उपचुनाव में अपना दल (एस) की ओर शफीक अहमद अंसारी, समाजवादी पार्टी से अनुराधा चौहान आमने सामने होंगे। स्वार की सीट आजम खान के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन चुकी है। आजम खान के सामने आखिरी गढ़ बचाने […]
लखनऊ। रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार-प्रसार आज बंद हो जाएगा। उपचुनाव में अपना दल (एस) की ओर शफीक अहमद अंसारी, समाजवादी पार्टी से अनुराधा चौहान आमने सामने होंगे। स्वार की सीट आजम खान के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन चुकी है। आजम खान के सामने आखिरी गढ़ बचाने की चुनौती है तो दूसरी तरफ बीजेपी अपने सहयोगी को बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। रविवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने बीजेपी और योगी सरकार पर जमकर हमला किया।
सपा नेता आजम खान ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि 150 करोड़ की आबादी वाले देश में कोई माई का लाल अब्दुल्ला को नहीं हरा सकता था। इस वजह से उसकी सदस्यता रद्द कर दी गई। अब्दुल्ला को कोई पराजित नहीं कर सकता है कि क्योंकि वो अल्लाह का सबसे पसंदीदा नाम है।
सपा के कद्दावर नेता आजम खान अपना गढ़ बचाने के लिए पूरी जोर लगा रखे हैं। आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम की सदस्य्ता रद्द होने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। सपा ने यहां से अनुराधा चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने 21 साल बाद यहां से किसी गैर मुस्लिम को उतारा है। वहीं आजम की सदस्यता रद होने से खाली हुई रामपुर विधानसभा उपचुनाव सीट पर पहली बार बीजेपी ने जीत दर्ज की थी।
बता दें कि छानबे और रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को रिजल्ट आएंगे। छानबे की सीट विधायक राहुल कोल के निधन से खाली हुई थी। उस पर उनकी पत्नी को टिकट दिया गया है जबकि सपा की तरफ से पिंकी कोल को टिकट दिया गया है।