Friday, November 22, 2024

दूसरे चरण के चुनाव से पहले सपा ने निर्वाचन आयुक्त को लिखा पत्र, कर दी ये मांग

लखनऊ। यूपी में होने वाले दूसरे चरण के निकाय चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा है। सपा द्वारा निष्पक्ष,निर्भीक मतदान सुनिश्चित कराने की मांग की गई है। चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र में सपा ने कहा है कि निकाय चुनाव के प्रथम चरण में गड़बड़ियों की शिकायतें मिली थी। मतदान केन्द्रों में भी अनपेक्षित बदलाव किए गए थे। इस वजह से हजारों की संख्या में मतदाता वोटिंग से वंचित रहे।

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की मांग

बता दें कि सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने निर्वाचन आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश को संबोधित पत्र में 11 मई 2023 को 38 जनपदों में होने वाले स्थानीय निकायों के चुनावों में स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक मतदान को सुनिश्चित करने की मांग की।

धांधली होने पर रोक लगाए आयोग

राजेन्द्र चौधरी ने लिखा है कि 04 मई 2023 को संपन्न हुए प्रथम चरण के चुनाव में बड़े पैमानों पर गड़बड़ी होने की शिकायत मिली थी। 11 मई को होने वाले चुनाव में किसी भी प्रकार की धांधली होने से रोका जाए।

दूसरा चरण 11 मई को

मालूम हो कि यूपी में निकाय चुनाव के लिए अगली वोटिंग 11 मई को होगी। दोनों चरणों के नतीजे 13 मई को आएंगे। यूपी में कुल 75 जिले हैं इन सभी जिलों में दो चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण में प्रदेश के 37 जिलों में मतदान हो गए है। जबकि दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान कराया जायेगा। 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद एवं 544 नगर पंचायतों में 14,684 सीटों पर 13 मई को वोटों की गिनती होगी।

Latest news
Related news