लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मणिपुर में फंसे यूपी के छात्रों को सकुशल बाहर निकालने के निर्देश जारी किये थे। जिसके बाद छात्रों को वहां से वापस लाने की कवायद तेज हो चुकी हैं। मणिपुर में हुई जातीय हिंसा के बाद योगी सरकार मणिपुर में फंसे यूपी के छात्रों को फ्लाइट से वापस लेकर आएगी।
इतने छात्र आएंगे वापस
यूपी के राहत आयुक्त प्रभु नारायण सिंह ने जानकरी देते हुए बताया कि मणिपुर में कुल चार ऐसे संस्थान हैं, जहां पर बच्चें पढ़ रहे हैं। वो वहां पर फंसे हुए हैं। अब तक कुल 100 छात्रों की पहचान कर ली गई हैं। इन्हें वापस प्रदेश लाने का काम तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश की योगी सरकार ने मणिपुर सरकार से बात कर ली है। हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में फंसे हुए छात्रों को फ्लाइट के द्वारा उत्तर प्रदेश लाया जाएगा।
जानिए मामला
वहीं इनमें से कुछ बच्चें ऐसे भी है। जिनका अभी फाइनल ईयर चल रहा है। उन्होंने इस कारण यूपी लौटने से इंकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि दो गुटों के बीच हुई हिंसा की वजह से खाने-पीने की समस्या हो रही है। बता दें कि भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में जातीय हिंसा फैली थी। जमीन को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद बढ़ा, जिसने बाद में हिंसक रूप धारण कर लिया। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अर्ध सैनिक बलों तैनाती की गई। साथ ही सुरक्षा बलों को दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश मिला।