लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने Allahabad High Court में अपील दाखिल की है। अफजाल अंसारी की तरफ से गैंगस्टर मामले में मिली 4 साल की सजा के खिलाफ याचिका दाखिल की गई है। अफजाल ने इलाहाबाद HC में गाजीपुर की स्पेशल MP/MLA कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है और मांग की है कि सजा पर रोक लगा दी जाए।
कोर्ट में दी ये दलील
बता दें कि अफजाल अंसारी के वकील उपेंद्र उपाध्याय ने कोर्ट में अपील दाखिल की है कि हाईकोर्ट का फैसला आने तक सजा पर रोक ला दी जाए। याचिका में दलील दी गई है कि जिस गैंगस्टर मामले में 4 साल की सजा सुनाई गई है, उस मुक़दमे में वो चार साल पहले बरी हो चुके हैं।
जानिए मामला
29 अप्रैल को गाजीपुर की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने अफजाल अंसारी को गैंगस्टर मामले में दोषी ठहराया था। जिसके बाद चार साल की सजा सुनाई गई। इस सजा के आधार पर अफजाल की लोकसभा की सदस्यता भी निरस्त हो गई थी। मालूम हो कि अफजाल अंसारी गाजीपुर लोकसभा सीट से बीएसपी के टिकट पर सांसद बने थे। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार मनोज सिन्हा को हराया था।