Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP Sanskrit Board में मुस्लिम छात्र ने किया टॉप, जाने Success Story

UP Sanskrit Board में मुस्लिम छात्र ने किया टॉप, जाने Success Story

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने उत्तर मध्यमा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में चंदौली के इरफान ने कमाल कर दिया है। इरफ़ान को परीक्षा में 82.72 प्रतिशत नंबर मिले है। उसने पूरे यूपी में पहला स्थान हासिल किया है। इरफ़ान की इस सफलता पर परिवार से लेकर स्कूल […]

Advertisement
  • May 6, 2023 6:37 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने उत्तर मध्यमा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में चंदौली के इरफान ने कमाल कर दिया है। इरफ़ान को परीक्षा में 82.72 प्रतिशत नंबर मिले है। उसने पूरे यूपी में पहला स्थान हासिल किया है। इरफ़ान की इस सफलता पर परिवार से लेकर स्कूल के अध्यापक तक बेहद खुश है।

खेतिहर मजदूर का बेटा बना टॉपर

बता दें कि इरफ़ान को संस्कृत में कम नंबर मिले है। लेकिन अन्य सभी विषयों में अच्छे नंबर प्राप्त हुए है। जिस वजह से उसने पूरे स्टेट में टॉप किया है। इरफान के पिता सलाउद्दीन अपने बेटे की सफलता पर बेहद खुश है। पेशे से खेतिहर मजदूर सलाउद्दीन ने कहा कि इरफ़ान संस्कृत पढ़ना चाहता था। अपने बेटे की ख़ुशी में शामिल होकर उन्होंने भी हामी भर दी। जिसके फलस्वरूप उनके बेटे ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान हासिल करके अपने परिवार का नाम रोशन कर दिया।

स्कूल का लहराया परचम

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत परिषद् की परीक्षाएं 23 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च को खत्म हुई थी। संपूर्णानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रभुपुर चंदौली के छात्र इरफ़ान ने 82.71 प्रतिशत नंबर लाकर पूरे प्रदेश में टॉप किया है।


Advertisement