Friday, September 20, 2024

अपने खर्चे पर 100 लड़कियों को ‘The Kerala Story’ दिखाएंगे बीजेपी के ये नेता, जानिए लव जिहाद पर क्या कहा?

लखनऊ। इस साल की चर्चित फिल्म द केरल स्टोरी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। बता दें कि इस फिल्म पर जमकर बवाल मचा हुआ है। यह फिल्म केरल की उन लड़कियों पर आधारित है, जिनको बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराया गया था। वहीं फिल्म के रिलीज होते ही यूपी बीजेपी के प्रदेश मंत्री एवं पूर्व महामंत्री अभिजात मिश्रा ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने 100 बच्चियों को अपनी तरफ से फिल्म दिखाने की बात कही है।

सचेत रहे बच्चियां

अभिजात मिश्रा ने कहा कि वो अपनी ओर से बच्चियों को फिल्म दिखाएंगे ताकि वो सभी सचेत और सुरक्षित रहें। उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि लव जिहाद के चंगुल से अपनी बच्चियों के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए केरल फाइल्स जरूर दिखाएं।

कई राज्यों में बने हैं कानून

यूपी में लव जिहाद को लेकर योगी सरकार बेहद सख्त है। इसको लेकर कानून भी बनाया गया है। जिसके तहत विवाह के लिए धर्म परिवर्तन के मामले में 5 साल की सजा और 15 हजार रुपये जुर्माना का प्रावधान है। लव जिहाद को लेकर न सिर्फ यूपी में बल्कि गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश समेत 8 राज्यों में कानून बनाया गया है।

Latest news
Related news