लखनऊ। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग गुरुवार को खत्म हो गई। प्रदेश के 9 मंडलों के 37 जिलों में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच वोटिंग संपन्न हुई। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में कुल 52 फीसदी वोटिंग हुई है। 37 जिलों की 10 नगर निगम, 104 […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग गुरुवार को खत्म हो गई। प्रदेश के 9 मंडलों के 37 जिलों में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच वोटिंग संपन्न हुई। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में कुल 52 फीसदी वोटिंग हुई है। 37 जिलों की 10 नगर निगम, 104 नगर पालिका एवं 276 नगर पंचायत सीट के लिए मतदान हुए।
आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार लखनऊ में 38.62 प्रतिशत, वाराणसी में 40.58 प्रतिशत , गोरखपुर में 42.43 प्रतिशत, आगरा में 40.32 प्रतिशत और प्रयागराज में 33.61 प्रतिशत वोट पड़े हैं। जबकि सबसे ज्यादा वोट महाराजगंज में (66.48) पड़े है। जबकि इसके बाद शामली में 65.02, कुशीनगर में 64.11 और अमरोहा में 63.41 फीसदी वोट पड़े हैं।
मालूम हो कि यूपी में निकाय चुनाव के लिए अगली वोटिंग 11 मई को होगी। दोनों चरणों के नतीजे 13 मई को आएंगे। यूपी में कुल 75 जिले हैं इन सभी जिलों में दो चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण में प्रदेश के 37 जिलों में मतदान हो गए है। जबकि दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान कराया जायेगा। 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद एवं 544 नगर पंचायतों में 14,684 सीटों पर 13 मई को वोटों की गिनती होगी।