Wednesday, November 27, 2024

गांव पहुंचा गैंगस्टर अनिल दुजाना का शव, लोगों की उमड़ी भीड़, पुलिस बल तैनात

लखनऊ। कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना उर्फ अनिल नागर गुरुवार को मुठभेड़ में मारा गया। उसके ऊपर यूपी समेत अन्य राज्यों में 62 से ज्यादा केस दर्ज है। अनिल दुजाना पश्चिमी उत्तर प्रदेश का खूंखार गैंगस्टर था। उसके ऊपर 8 मर्डर समेत लूटपाट, रंगदारी, जमीन पर कब्ज़ा, कब्ज़ा छुड़वाना जैसे कई मुक़दमे दर्ज थे। आज अनिल दुजाना का शव उसके गांव पहुंचा। उसकी शव यात्रा में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। दुजाना गांव बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची हुई थी। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था।

7 में से एक का काम तमाम

मालूम हो कि गौतमबुद्धनगर के सात गैंग और गैंगस्टर पर कार्रवाई करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी। इस लिस्ट में अनिल दुजाना का नाम भी शामिल था। योगी सरकार की ओर से प्रदेश भर के जिन 66 माफियाओं की लिस्ट बनाई गयी थी, उसमें गौतमबुद्धनगर के 7 माफिया थे। अनिल दुजाना की मौत के बाद से अब छह गैंग बचे हैं।

गौतमबुद्धनगर से शामिल सात गैंगेस्टर:

  • सुंदर भाटी
  • रणदीप भाटी
  • अनिल दुजाना
  • सिंहराज भाटी
  • अनिल कसाना
  • अनिल भाटी
  • मनोज
Latest news
Related news