Friday, November 22, 2024

UP विधानपरिषद चुनाव में बीजेपी का बजा डंका, ये सीट बनी अभेद किला, नहीं हारे 1986 से चुनाव

UP विधानपरिषद चुनाव में बीजेपी का बजा डंका

लखनऊ। विधानपरिषद चुनाव में बीजेपी का वर्चस्व देखने को मिला है। भारतीय जनता पार्टी ने विधानपरिषद 5 में 4 सीटों पर कब्ज़ा करने में कामयाब रही, वहीं, समाजवादी पार्टी के झोली में निराशा हाथ लगी है। बीजेपी ने स्नातक कोटे की गोरखपुर-‌फैजाबाद, बरेली-मुरादाबाद, कानपुर-उन्नाव सीट और शिक्षक कोटे की झांसी-इलाहाबाद सीट पर जीत हासिल की। जबकि कानपुर-उन्नावशिक्षक कोटे की एमएलसी सीट पर निर्दलीय राज बहादुर सिंह चंदेल ने जीत हासिल की। जबकि सूबे की विपक्षी पार्टी सपा को एक भी सीट हाथ नहीं लगी ।
ऐसे में राजनितिक पंडितों के द्वारा सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के लिए बड़ा निराशा माना जा रही है।

जयपाल सिंह व्यस्त ने लगाई जीत की हैट्रिक

भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त ने विधानपरिषद की चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है। बता दें कि बरेली-मुरादाबाद सीट पर बीजेपी वर्चस्व जमाते हुए लगातार आठवीं बार यह सीट अपने नाम की है। विधान परिषद की बरेली -मुरादाबाद खंड स्नातक सीट पर बीजेपी का 1986 से कब्जा है। 1986 में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर नेपाल सिंह ने पहली बार जीत हासिल की थी जिसके बाद वो लगातार 5 बार एमएलसी चुने गए। 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में नेपाल सिंह सांसद चुने गए, जिसके बाद उसी साल हुए उपचुनाव में भाजपा ने डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त को उम्मीदवार बनाया। 2014 से लगातार डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त को सफलता मिल रही है।

इस चुनाव में स्नातक कोटे से गोरखपुर-‌फैजाबाद सीट पर बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह ने जीत दर्ज की है। वहीं , कानपुर-उन्नाव स्नातक निर्वाचन खंड से बीजेपी उम्मीदवार अरुण पाठक, शिक्षक कोटे की झांसी-इलाहाबाद एमएलसी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी को निर्वाचित घोषित किया गया है। कानपुर शिक्षक MLC सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी राज बहादुर चंदेल ने जीत दर्ज की है।

Latest news
Related news