लखनऊ। कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना उर्फ अनिल नागर आज यानी गुरुवार को मुठभेड़ में मारा गया। उसके ऊपर यूपी समेत अन्य राज्यों में 62 से ज्यादा केस दर्ज है। गैंगेस्टर अनिल दुजाना पश्चिमी उत्तर प्रदेश का खूंखार गैंगस्टर है। उसके ऊपर 8 मर्डर समेत लूटपाट, रंगदारी, जमीं पर कब्ज़ा, कब्ज़ा छुड़वाना जैसे कई मुक़दमे दर्ज है। अनिल दुजाना पर आर्म्स एक्ट समेत 62 केस दर्ज है। यहां तक की उसके ऊपर रासुका और गैंगेस्टर एक्ट भी लग चुका है।
7 में से एक का काम तमाम
मालूम हो कि गौतमबुद्धनगर के सात गैंग और गैंगस्टर पर कार्रवाई करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी। इस लिस्ट में अनिल दुजाना का नाम भी शामिल था। योगी सरकार की ओर से प्रदेश भर के जिन 66 माफियाओं की लिस्ट बनाई गयी थी, उसमें गौतमबुद्धनगर के 7 माफिया थे। अनिल दुजाना की मौत के बाद से अब छह गैंग बचे हैं।
गौतमबुद्धनगर से शामिल सात गैंगेस्टर:
- सुंदर भाटी
- रणदीप भाटी
- अनिल दुजाना
- सिंहराज भाटी
- अनिल कसाना
- अनिल भाटी
- मनोज
जानिए कौन है अनिल दुजाना
मालूम हो कि अनिल दुजाना ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के दुजाना गांव का रहने वाला था। दुजाना गांव कभी कुख्यात सुंदर डाकू के नाम से जाना जाता था। सुन्दर भाटी इस समाय जेल में बंद है। उसके ऊपर दुजाना ने AK 47 से हमला किया था। पश्चिमी यूपी में दुजाना छोटा शकील जैसा था। ट्रिपल मर्डर केस में थी इसका नाम शामिल था।