Friday, November 22, 2024

जानिए कौन है कुख्यात गैंगेस्टर अनिल दुजाना जिसे यूपी STF ने एनकाउंटर में मार गिराया

लखनऊ। इस वक़्त बड़ी खबर यूपी के मेरठ से सामने आई है। जहां कुख्यात गैंगेस्टर अनिल दुजाना एनकाउंटर में ढेर हो गया है। अनिल दुजाना को यूपी STF ने मेरठ में मार गिराया है। दुजाना का मारा जाना यूपी STF की बड़ी सफलता है।

इस जगह पर छिपा था गैंगेस्टर

जानकारी के मुताबिक अनिल दुजाना के बारे में यूपी STF को सूचना मिली कि वह मेरठ में भोला झाल पर सक्रिय है। जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। वह पुलिस पर फायरिंग करके भागने की कोशिश में था। तभी पुलिस की एक गोली उसे लग गई, जिसमें उसकी मौत हो गई।

दर्ज है इतने मुकदमे

बता दें कि गैंगेस्टर अनिल दुजाना पश्चिमी उत्तर प्रदेश का खूंखार गैंगस्टर है। उसके ऊपर 8 मर्डर समेत लूटपाट, रंगदारी, जमीं पर कब्ज़ा, कब्ज़ा छुड़वाना जैसे कई मुक़दमे दर्ज है। अनिल दुजाना पर आर्म्स एक्ट समेत 62 केस दर्ज है। यहाँ तक की उसके ऊपर रासुका और गैंगेस्टर एक्ट भी लग चुका है।

जानिए कौन है अनिल दुजाना

मालूम हो कि अनिल दुजाना ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के दुजाना गांव का रहने वाला था। दुजाना गांव कभी कुख्यात सुंदर डाकू के नाम से जाना जाता था। सुन्दर भाटी इस समाय जेल में बंद है। उसके ऊपर दुजाना ने AK 47 से हमला किया था। पश्चिमी यूपी में दुजाना छोटा शकील जैसा था। ट्रिपल मर्डर केस में थी इसका नाम शामिल था।

Latest news
Related news