लखनऊ: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. इस मतदान के दौरान 9 मंडलों के 37 जिलों में वोटिंग होनी है. इसी दौरान पूर्वांचल के कुछ हिस्सों में बारिश होने के कारण वोटिंग थोड़ी धीमी हो रही है. आज सुबह ही योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जाकर मतदान किया था. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट के माध्यम से लोगों से वोटिंग करने की अपील की है.
मायावती ने डाला वोट
सीएम योगी के बाद बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने लखनऊ में नगर निकाय चुनाव को लेकर वोटिंग की है. राज्य में हो रहे चुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि हम स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
37 जिलों में शुरू हुई वोटिंग
पहले चरण में प्रदेश के 37 जिलों में, जबकि दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान कराया जायेगा। 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद एवं 544 नगर पंचायतों में 14,684 सीटों पर 13 मई को वोटों की गिनती होगी। वर्ष 2017 की तुलना में 96.33 लाख मतदाताओं की वृद्धि हुई है। कुल 4.32 करोड़ मतदाता सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
नगर पंचायत में आबादी का आंकड़ा:
SC- 16,10,881
ST- 33,741
OBC-51,88,571
General- 36,38, 436
मैदान में 44 हज़ार से अधिक उम्मीदवार
मालूम हो कि पहले चरण के मतदान के लिए नगर निगमों के 10 महापौर एवं 820 पार्षदों, नगर पालिका परिषद अध्यक्षों के 103, नगर पालिका परिषद सभासदों के 2,740, नगर पंचायत अध्यक्ष पद के 275, नगर पंचायत सदस्य के 3,645 पदों के लिए 44 हजार से अधिक उम्मीदवार मैदान में है।