Friday, September 20, 2024

UP Nikay Chunav: राजधानी लखनऊ समेत 9 मंडलों में शुरू हुई पहले चरण की वोटिंग

लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण में 37 जिलों में मतदान शुरू हो गया है। बता दें कि करीब 2.40 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। लखनऊ,वाराणसी, सहारनपुर, आगरा,मुरादाबाद, प्रयागराज, झांसी, देवीपाटन और गोरखपुर मंडल में मतदान जारी है।

37 जिलों में शुरू हुई वोटिंग

पहले चरण में प्रदेश के 37 जिलों में, जबकि दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान कराया जायेगा। 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद एवं 544 नगर पंचायतों में 14,684 सीटों पर 13 मई को वोटों की गिनती होगी। वर्ष 2017 की तुलना में 96.33 लाख मतदाताओं की वृद्धि हुई है। कुल 4.32 करोड़ मतदाता सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

नगर पंचायत में आबादी का आंकड़ा:

  • SC- 16,10,881
  • ST- 33,741
  • OBC-51,88,571
  • General- 36,38, 436

44 हज़ार से अधिक उम्मीदवार मैदान में

मालूम हो कि पहले चरण के मतदान के लिए नगर निगमों के 10 महापौर एवं 820 पार्षदों, नगर पालिका परिषद अध्यक्षों के 103, नगर पालिका परिषद सभासदों के 2,740, नगर पंचायत अध्यक्ष पद के 275, नगर पंचायत सदस्य के 3,645 पदों के लिए 44 हजार से अधिक उम्मीदवार मैदान में है।

Latest news
Related news