Wednesday, November 27, 2024

लेखपाल भर्ती परीक्षा: नक़ल करते हुए पकड़ी गई छात्रा हुई पास, अखिलेश यादव बोले-नक़ल माफिया का अमृतकाल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UPSSSC द्वारा कराई गई लेखपाल भर्ती परीक्षा 2022 का परिणाम जारी कर दिया गया है। लेकिन परीक्षा परिणाम जारी होने से प्रदेश में सियासी तापमान बढ़ गया है। दरअसल सपा प्रमुख और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि परीक्षा के दौरान जिस महिला को यूपी पुलिस ने नकल करते हुए पकड़ा था। उसे नतीजों में उत्तीर्ण घोषित कर दिया गया है।

बीजेपी के समय नक़ल माफिया का अमृतकाल

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि यूपी पुलिस ने लेखपाल भर्ती परीक्षा में नक़ल करते हुए जिस महिला अभ्यर्थी को सबूत के साथ पकड़ा था, उसे उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उत्तीर्ण घोषित कर दिया है। ये ईमानदार अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है। जाँच हो और दंडात्मक कार्रवाई भी। भाजपा सरकार में नक़ल माफिया का अमृतकाल चल रहा है।

जानिए क्या है मामला

बता दें कि जुलाई 2022 में लेखपाल भर्ती की परीक्षा हुई थी। प्रयागराज के करेली स्थित चेतना गर्ल्स इंटर कालेज के सेंटर में एक छात्रा रीतू सिंह नकल करती हुई पकड़ी गई थी। नक़ल करने के मामले में स्कूल की प्रिंसिपल व उनके प्रबंधक बेटे समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था। छात्रों का आरोप था कि सेंटर पर नक़ल कराया गया है।

Latest news
Related news