Sunday, November 24, 2024

21 फरवरी को हो सकती थी उमेश पाल की हत्या, नए CCTV से सनसनीखेज खुलासा

लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। इस शूटआउट केस से जुड़ा हुआ नया वीडियो सामने आया है। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के गुर्गे ने वारदात से तीन दिन पहले ही उमेश पाल को मारने की कोशिश की थी। बता दें कि जिन 7 शूटरों ने 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या की थी, वे सभी 21 फरवरी को ही घटना को अंजाम देना चाहते थे।

जीप ने बचाई थी जान

बता दें कि अतीक के गुर्गे 21 फरवरी को उमेश पाल की हत्या करने में महज कुछ सेकेंड से चूक गए थे। जो नया वीडियो वायरल हो रहा है। वो उमेश पाल के घर की गली के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ था। जिसमें दिख रहा है कि शूटरों ने 21 फरवरी को कचहरी से ही उमेश पाल का पीछा किया था। तीन शूटर क्रेटा कार में सवार थे जबकि 4 गोली मारने की फ़िराक में थे। तभी वहां से पुलिस की गाड़ी गुजरी। पुलिस की जीप को देखकर शूटर डर गए और उन्होंने उमेश पाल पर हमला नहीं किया।

वीडियो में सबकुछ हुआ साफ़

जिसके बाद उमेश पाल अपने गनर के साथ गाड़ी से उतरकर गली में चले गए। इस वजह से शूटरों का प्लान फेल हो गया। इस वीडियो को देखकर साफ़ पता चलता है कि 21 फरवरी को पुलिस की जीप ने उमेश पाल और दोनों सरकारी गनर की जान बचाई थी। हालांकि 24 फरवरी को शूटर अपने मंसूबे में कामयाब हो गए और उमेश पाल और सरकारी गनरों की हत्या कर दी।

Latest news
Related news