Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • UP Nikay Chunav : वोटिंग से पहले मायावती का ट्वीट, जानिए विरोधी पार्टियों को लेकर कह दी कौन सी बात?

UP Nikay Chunav : वोटिंग से पहले मायावती का ट्वीट, जानिए विरोधी पार्टियों को लेकर कह दी कौन सी बात?

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के प्रथम चरण का प्रचार-प्रसार आज शाम 6 बजे से थम जाएगा। 4 मई को होने वाले प्रथम चरण की वोटिंग के लिए सभी पार्टियां ताबड़तोड़ प्रचार में जुटी हुई है। बसपा प्रमुख मायावती ने भी निकाय चुनाव को लेकर ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने विरोधी पार्टियों […]

Advertisement
  • May 2, 2023 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के प्रथम चरण का प्रचार-प्रसार आज शाम 6 बजे से थम जाएगा। 4 मई को होने वाले प्रथम चरण की वोटिंग के लिए सभी पार्टियां ताबड़तोड़ प्रचार में जुटी हुई है। बसपा प्रमुख मायावती ने भी निकाय चुनाव को लेकर ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने विरोधी पार्टियों पर निशाना साधा है।

विरोधी पार्टियों ने अपनाए कई हथकंडे

बसपा सुप्रीमों मायावती ट्वीट कर लिखती है कि यूपी निकाय चुनावों के तहत चार मई को होने वाले पहले चरण के चुनाव हेतु हालांकि विरोधी पार्टियों ने साम, दाम, दंड, भेद आदि अनेकों हथकंडों का लगातार इस्तेमाल किया है, लेकिन लोगों को वोट के अपने बहुमूल्य संवैधानिक हक़ व दायित्व के प्रति वफ़ादार व ईमानदार रहकर ही वोट डालना
है।

BJP के बहकावे में नहीं आए वोटर्स

साथ ही उन्होंने कहा कि इस चुनाव के लिए भी भाजपा व अन्य विरोधी पार्टियों ने लुभावने वादों, हवा हवाई बातों तथा कागजी दावे करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है, लेकिन वोटरों को इनके बहकावे में न आकर अपने व अपने क्षेत्र के हित एवं विकास के लिए बीएसपी उम्मीदवारों को ही वोट देने की अपील।


Advertisement