Friday, November 22, 2024

प्रयागराज: केशव प्रसाद मौर्य बोले- यूपी में अब अपराधियों को नहीं मिलता संरक्षण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के प्रथम चरण का प्रचार-प्रसार आज शाम 6 बजे से थम जाएगा। इसे लेकर बीजेपी ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में प्रयागराज के लूकरगंज ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित करने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे।

विपक्ष पर साधा निशाना

जनसभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2014 और उसके बाद 2017 में कमल के फूल को जिताकर जनता ने डबल इंजन की सरकार बनाई है। बीजेपी की तरफ से अभी सिर्फ झांकी दिखाई गई है। पूरी पिक्चर बाकी है। पूर्व की सरकारों पर हमला बोलते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पहले की सरकारों में अपराधियों को संरक्षण मिलता था। लेकिन अब बीजेपी की सरकार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करती है।

प्रकृति ने किया न्याय

बता दें कि आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी प्रयागराज में जनसभा की। माफिया अतीक के गढ़ प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने बिना नाम लिए हुए कहा कि प्रयागराज की धरती अत्याचार बर्दाश्त नहीं करती है। प्रकृति न्याय जरूर करती है। तुलसीदास ने रामचरित मानस में लिखा है कि जो जैसा कर्म करेगा उसको वैसा ही फल मिलेगा। कुछ लोगों ने अन्याय किया था लेकिन प्रकृति ने न्याय कर दिया।

Latest news
Related news