लखनऊ। निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सीएम योगी माफिया अतीक के गढ़ प्रयागराज पहुंचे। सीएम योगी की यह जनसभा माफियाओं का मनोबल तोड़ने के लिए काफी था। सीएम ने अतीक के घर और दफ्तर के नजदीक सभा की। बता दें कि माफिया ब्रदर्स की हत्या के बाद CM योगी पहली बार प्रयागराज आए। अतीक के गढ़ में हुंकार भरते हुए सीमा योगी ने कहा कि प्रयागराज की धरती अत्याचार बर्दाश्त नहीं करती है। प्रकृति न्याय जरूर करती है।
प्रकृति ने किया न्याय
सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोगों ने प्रयागराज को अन्याय और अत्याचार का अड्डा बना दिया था लेकिन प्रकृति न्याय जरूर करती है। तुलसीदास ने रामचरित मानस में लिखा है कि जो जैसा कर्म करेगा उसको वैसा ही फल मिलेगा। कुछ लोगों ने अन्याय किया था लेकिन प्रकृति ने न्याय कर दिया।
लीडर मैदान में लोगों की उमड़ी भीड़
बता दें कि सीएम योगी प्रयागराज में भाजपा मेयर प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। लीडर रोड मैदान में आयोजित जनसभा में लोगों को भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। आने वाले समय में यूपी कि पहचान कट्टे से नहीं आईटी स्किल के रूप में होगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार की कल्याणकारी योजनाएं भी गिनाईं।