Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • यूपी के कई जिलों में अगले 48 घंटे के लिए ओला पड़ने का अलर्ट, चारों तरफ छाया अंधेरा

यूपी के कई जिलों में अगले 48 घंटे के लिए ओला पड़ने का अलर्ट, चारों तरफ छाया अंधेरा

लखनऊ। यूपी में सोमवार सुबह से ही आसमान पर बादल छाए हुए थे। दोपहर में कई जिलों में तेज बारिश शुरू हो गई। इस दौरान घना अंधेरा छाया रहा। बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं। इस वजह से लोगों को ठंढ का आभास हो रहा है। इन जिलों में पड़ेंगे ओले मौसम […]

Advertisement
  • May 1, 2023 1:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। यूपी में सोमवार सुबह से ही आसमान पर बादल छाए हुए थे। दोपहर में कई जिलों में तेज बारिश शुरू हो गई। इस दौरान घना अंधेरा छाया रहा। बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं। इस वजह से लोगों को ठंढ का आभास हो रहा है।

इन जिलों में पड़ेंगे ओले

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए प्रदेश के कई जिलों में ओला पड़ने का अलर्ट जारी किया है। शाहजहांपुर, बरेली, बदायूं और पीलीभीत के आसपास के जिलों में अगले दो दिन के लिए बारिश का अनुमान है। मौसम के अचानक करवट बदलने से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो गई। बरेली में पिछले 1 घंटे से लगातार बारिश हो रही है।

मथुरा में भारी जल जमाव

वहीं मथुरा में भारी बारिश के कारण बीएसए रोड पर भारी जलभराव देखने को मिला है। बेमौसम बारिश में जगह-जगह जलभराव हो गया है। मथुरा की सड़कें तालाब बन गई है। कई जगहों पर जलभराव में वाहन बंद पड़ें हुए है। वाहन चालकों को पानी में धक्का लगाना पड़ रहा है।


Advertisement