लखनऊ। अयोध्या के नरसिंह मंदिर के पुजारी ने आत्महत्या कर ली है। बता दें कि नरसिंह मंदिर के पुजारी राम शंकर दास ने सोमवार को सोशल मीडिया पर लाइव आने के बाद ख़ुदकुशी कर ली। आत्महत्या करने से पहले उसने रायगंज चौकी इंचार्ज पर दो लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि जनवरी महीने से इसी मंदिर के महंत गायब है। पुलिस अभी तक महंत को नहीं ढूंढ पाई है। जबकि मृतक पुजारी के खिलाफ कुछ दिन पहले ही एक मुकदमा दर्ज किया गया था।