लखनऊ। निकाय चुनाव को देखते हुए जनपद गौतम बुद्ध नगर(Noida)में धारा 144 लागू की गई है। कमिश्नरेट की तरफ से गौतम बुद्ध नगर में धारा 144 को 15 मई तक बढ़ा दिया गया है। बता दें कि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक धारा 144 लागू किया गया था। जिसके बाद उसे बढ़ाकर अब 15 मई तक कर दिया गया है।
इस दिन आएंगे रिजल्ट
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 4 मई और 11 मई को दो चरणों में निकाय चुनाव कराये जाएंगे। प्रत्येक चरण में 9-9 मंडलों के जिलों को सम्मिलित किया गया है। 13 मई को मतगणना की जायेगी। आपको बता दें कि साल 2017 के चुनाव के मुकाबले इस बार 96 लाख ज्यादा मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। यूपी नगर निकाय चुनाव में इस बार 14,684 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे।
बीजेपी ने लहराया था परचम
बता दें कि साल 2017 में हुए नगर निकाय के चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की थी। 16 में से 14 नगर निगमों पर बीजेपी ने कब्ज़ा कर लिया था। इसके अतिरिक्त 1300 में से 597 पार्षद बीजेपी के चुने गए थे। दूसरी तरफ कांग्रेस के खाते में नगर निगम की एक भी सीट नहीं आई थी। जबकि बसपा ने नगर निगम की 2 सीटों पर कब्ज़ा किया था।