Friday, November 22, 2024

बृजभूषण सिंह के समर्थन में आए कई विधायक, कहा- खेल के पीछे कांग्रेस का हाथ

लखनऊ। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं यूपी के कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह इन दिनों मुश्किलों में फंसे हुए हैं। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से पहलवान उनके खिलाफ धरना दे रहे हैं। पहलवानों की तरफ से उनकी गिरफ़्तारी और इस्तीफे की मांग की जा रही हैं। बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शौषण का मुकदमा दर्ज होने के बाद उनके समर्थक भड़क गए हैं।

समर्थन में उतरे कई विधायक

बलरामपुर विधायक पलटूराम,गोंडा के करनैलगंज से विधायक अजय सिंह समेत कई नेता सांसद बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में उतर गए हैं। उन्होंने इस पूरी घटना के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि कांग्रेस साजिश के तहत ये सब करा रही है।

RSS के काफी करीब हैं बृजभूषण

बृजभूषण शरण सिंह संघ के काफी करीब है। वीएचपी प्रमुख अशोक सिंघल से वो करीबी है। लेकिन अब जिस तरह से धरना देने वाले पहलवानों को विपक्ष का समर्थन मिल रहा है। उससे 6 बार सांसद रह चुके बृजभूषण सिंह भी सकते में आ गए हैं। यहीं वजह है कि शनिवार को उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई देनी पड़ी। अपने खिलाफ दर्ज FIR लेकर उन्होंने कहा कि मैं निर्दोष हूं , इस जांच में पूरा सहयोग करूंगा।

Latest news
Related news