लखनऊ। गाजीपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने माफिया मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा उसपर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। वहीं उसके भाई अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इस मामले में अब बीजेपी नेता कृष्णानंद राय के परिवार का भी बयान सामने आया है।
जानिए क्या कहा परिवार ने
अंसारी भाइयों को सजा मिलने पर कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष राय ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि योगी सरकार की मजबूत पैरवी एवं अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का सबूत है कि उन्हें सजा मिली है।
हिरासत में लिया गया अफजाल अंसारी
सजा का ऐलान होते ही अफजाल अंसारी को हिरासत में ले लिया गया है। उसे गाजीपुर जेल भेजा जाएगा। बता दें कि अफजाल अंसारी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के मनोज सिन्हा को हराया था। मनोज सिन्हा वर्तमान में जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल है।
15 साल बाद आया फैसला
साल 2005 में बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड को लेकर मुख्तार अंसारी और उसके भाई अफजाल अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। जिसका फैसला 15 साल बाद आया है।
दर्ज हैं 61 मामले
माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ 61 केस दर्ज हैं। जबकि उसके भाई अफजाल अंसारी के खिलाफ 7 केस दर्ज हैं। मुख्तार अंसारी को अभी सिर्फ 3 मामलों में सजा सुनाई गई है। जबकि 17 मामले अभी विचारधीन हैं।