Monday, November 25, 2024

UP Nikay Chunav: निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने जारी किया संकप्ल पत्र, जानें मुख्य बातें

लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र का नाम ‘नगर विकास संकल्प पत्र’ रखा है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने संकल्प पत्र का जिलों में वितरण करना शुरू कर दिया हैं। बता दें कि इस बार BJP के संकल्प पत्र का विमोचन नहीं होगा। बल्कि उसे सीधे वोटरों के घर भिजवाया जा रहा है।

जानिए संकल्प पत्र की मुख्य बातें

बीजेपी के संकल्प पत्र में शहर का विकास,महिला सुरक्षा एवं माफ़ियाओं पर कार्रवाई की बातें की गईं है। इसके अलावा सांस्कृतिक विरासतों के सौंदर्यीकरण, तालाबों एवं पोखरों की साफ सफाई, सभी जनपदों में मेडिकल कॉलेज और सुविधाएं को अपग्रेड करना आदि शामिल है।

फिर से खिलेगा कमल

बता दें कि साल 2017 में हुए नगर निकाय के चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की थी। 16 में से 14 नगर निगमों पर बीजेपी ने कब्ज़ा कर लिया था। इसके अतिरिक्त 1300 में से 597 पार्षद बीजेपी के चुने गए थे। दूसरी तरफ कांग्रेस के खाते में नगर निगम की एक भी सीट नहीं आई थी। जबकि बसपा ने नगर निगम की 2 सीटों पर कब्ज़ा किया था।

Latest news
Related news