लखनऊ। प्रभु श्री राम के भक्तों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में प्रभु कब विराजमान होने इसकी तारीख अब सामने आ गई है। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जानकारी दी है कि 22 जनवरी को रामलला की गर्भगृह में प्राण-प्रतिष्ठा कराई जाएगी।
चंपत राय ने दी जानकारी
बता दें कि श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि काफी समय से प्रतीक्षा कर रहे लोगों का इंतज़ार खत्म होने वाला है। काफी विचार विमर्श करने के बाद 22 जनवरी, 2024 की तारीख को अनुष्ठान के लिए प्रस्तावित किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने किया था भूमिपूजन
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच अगस्त, 2020 को अयोध्या में राममंदिर का भूमिपूजन किया था। सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनाया जा रहा है। 9 नवंबर, 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा था कि 2.77 एकड़ पर श्री राम का मंदिर बनाया जाएगा।