Tuesday, November 26, 2024

यूपी के इन 30 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने से किसान की मौत

लखनऊ। यूपी में अगले दो दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेंगे। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 30 अप्रैल तक प्रदेश के 30 जिलों में आंधी-बारिश के आसार है। कुछ इलाकों में ओले गिरने की भी संभावना है।

ठनका गिरने से किसान की मौत

बता दें कि शुक्रवार की सुबह कानपुर में आंधी के साथ बारिश हुई। दिन में अंधेरा छा गया। आगरा में देर रात तेज हवाएं चलती रही। दोपहर 12 बजे के करीब लखनऊ में भी बादल छाए दिखे। तेज हवाएं भी चल रही थी। वहीं जालौन में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई।

गुरुवार को हुई थी बारिश

इससे पूर्व गुरुवार को वाराणसी और बागपत में हल्की बारिश हुई। हालांकि प्रदेश के बाकी हिस्सों में मौसम साफ़ रहा। मथुरा-वृंदावन का तापमान 42.2°C दर्ज किया गया। जबकि इसके बाद आगरा का 39.2°C रिकॉर्ड किया गया।

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में बारिश होने की संभावना है। आगरा, बुलंदशहर, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर,मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर,पीलीभीत, संभल, अमरोहा, मुरादाबाद, मैनपुरी, फिरोजाबाद, मथुरा, हाथरस,अलीगढ़, इटावा आदि जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

Latest news
Related news