लखनऊ। यूपी में एक बार फिर देखा मौसम का कहर। बीते दिन मौसम बदलने से आंधी और तेज बारिश कई लोगों के लिए जानलेवा साबित हुई। बुधवार की रात को सूबे के अलग-अलग जिलों में कई लोगों की मौत की खबर सामने आई। यूपी में कई जगहों पर तेज हवा के साथ बारिश हुई। वहीं […]
लखनऊ। यूपी में एक बार फिर देखा मौसम का कहर। बीते दिन मौसम बदलने से आंधी और तेज बारिश कई लोगों के लिए जानलेवा साबित हुई। बुधवार की रात को सूबे के अलग-अलग जिलों में कई लोगों की मौत की खबर सामने आई। यूपी में कई जगहों पर तेज हवा के साथ बारिश हुई। वहीं कई जगह ओलावृष्टि भी हुई। हालांकि एक तरफ जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली, तो वहीं कई लोगों की जान चली गई। तेज बारिश के बीच बिजली कड़की और कई घरों में आग लग गई।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले 12 घंटे में मौसम के चलते 20 लोगों की जान चली गई। बदायूं जिले में तेज आंधी-बारिश के बीच जरीफनगर के कई गांवों में आग लगी, जिसके चलते फायर ब्रिगेड और पुलिस समय पर नहीं पहुंच पाई। इस आग की चपेट में आने से 80 से ज्यादा घर जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी थी। हालांकि तेज आंधी की वजह से रास्ते में कई पेड़ टूटकर गिरे हुए थे, जिससे रास्ता बाधित हो गया और पुलिस और फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंच पाए। जैसे-तैसे पुलिसकर्मी बाइकों का इंतजाम करके खेतों के रास्ते गांव में पहुंचे। बताया जा रहा है कि इस हादसे से गांव को भारी नुकसान हुआ। उनके घरों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
जिले की नगर पंचायत जरीफनगर, दहगवां, सोनखेड़ा और मालपुर ततेरा समेत कई गांवों में आंधी के दौरान आग लग गई। आग की घटना के बाद एसडीएम सहसवान, एसपी देहात, तहसीलदार और राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आकलन करने पहुंची। इस तूफानी बारिश के चलते 20 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। सूबे के 20 जिलों में तेज आंधी और बारिश हुई। इस बीच मौसम विभाग ने 30 से ज्यादा जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस बीच बदलते मौसम के कारण कई जिलों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। जिले में कई जगह पेड़ गिरने की घटना हुई। कई जगह आयोजित शादी समारोह के टेंट उड़ने की भी सूचना मिली। किसानों के आम के पेड़ों को भारी नुकसान हुआ। इसके अलावा कई जगह मक्का की फसल भी बर्बाद हो