लखनऊ। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं। अब ऐसे में कई अमेरिकी नेताओं ने उन्हें सांत्वना दी हैं। साथ ही उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की है। इनमें से एक हैंअमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस। कमला हैरिस ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन की बीमारी को […]
लखनऊ। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं। अब ऐसे में कई अमेरिकी नेताओं ने उन्हें सांत्वना दी हैं। साथ ही उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की है। इनमें से एक हैंअमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस। कमला हैरिस ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन की बीमारी को लेकर दुख जताया है। एक्स पर एक पोस्ट में हैरिस और उनके पति डगलस एमहॉफ ने बाइडन की बीमारी को लेकर दुख व्यक्तकिया है।
सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में हैरिस ने कहा कि बाइडन एक योद्धा हैं, और मुझे पता है वह इस चुनौती का सामना बड़ी ताकत और उम्मीद के साथ करेंगे। हम इस दुख की घड़ी में डॉ. बाइडन और उनके पूरे परिवार के लिए दिल से प्रार्थना करते हैं। हम उनके पूर्ण और जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। यह बयान बाइडन के कार्यालय की ओर से उनकी बीमारी के बारे में खुलासा किए जाने के बाद आया है। बताया जा रहा है कि उनका कैंसर हड्डी तक फैल चुका है। बाइडन फिलहाल अपने परिवार के साथ इलाज के विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।
बाइडन के कार्यालय के एक बयान के मुताबिक प्रोस्टेट नोड्यूल की खोज के बाद डायग्नोस किया गया था। जब उन्होंने यूरिन संबंधी लक्षणों के बिगड़ने की जानकारी डॉक्टर को दी थी। टेस्ट से 9 (ग्रेड समूह 5) के ग्लीसन स्कोर के साथ कैंसर की पुष्टि हुई थी, जो हड्डी में मेटास्टेसिस का संकेत देता है। डॉक्टरों ने यह भी बताया कि बाइडन का कैंसर हड्डियों तक फैल चुका है।