Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कान के रेड कार्पेट पर नैंसी त्यागी ने बिखेरा जलवा, अपने हाथ से बनी आउटफिट को किया फ्लॉन्ट

कान के रेड कार्पेट पर नैंसी त्यागी ने बिखेरा जलवा, अपने हाथ से बनी आउटफिट को किया फ्लॉन्ट

लखनऊ। दिल्ली की फैशन इन्फ्लुएंसर नैंसी त्यागी ने एक बार फिर कान फेस्टिवल में कमाल कर दिया है। 78वें कान फिल्म फेस्टिवल की रेड कार्पेट पर नैंसी त्यागी ने अपना जलवा बिखेरा है। नैंसी ने लगातार दूसरी बार कान में फेस्टिवल में हिस्सा लिया है। कान फेस्टिवल में एक अलग अंदाज में नैंसी ने अपनी […]

Advertisement
nancy tyagi at cannes
  • May 17, 2025 2:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 hours ago

लखनऊ। दिल्ली की फैशन इन्फ्लुएंसर नैंसी त्यागी ने एक बार फिर कान फेस्टिवल में कमाल कर दिया है। 78वें कान फिल्म फेस्टिवल की रेड कार्पेट पर नैंसी त्यागी ने अपना जलवा बिखेरा है। नैंसी ने लगातार दूसरी बार कान में फेस्टिवल में हिस्सा लिया है। कान फेस्टिवल में एक अलग अंदाज में नैंसी ने अपनी आउटफिट को फ्लॉन्ट किया। नैंसी के रेड कार्पेट पर उतरते ही उनका लुक वायरल हो गया।

दूसरी बार कान में लिया हिस्सा

नैंसी के लुक की सबसे खास बात यह रही कि नैंसी ने यह आउटफिट खुद डिजाइन की थी। अब उनका लुक सुर्खियां बटोर रहा है। पिछली बार की तरह इस बार भी नैंसी ने अपनी आउटफिट हल्के रंग में तैयार की थी। इस बार उन्होंने अपनी गाउन तैयार करने के लिए लाइट ब्लू कलर का चुनाव किया था। इस कस्टम क्रिएशन में प्लंजिंग नेकलाइन, चमकदार सेक्विन से सजी कोर्सेटेड चोली का इस्तेमाल किया गया था। इतना ही नहीं, नैंसी ने अपनी ड्रैस में मल्टी-लेयर्ड ट्यूल स्कर्ट बनाई थी। गाउन के स्ट्रक्चर्ड डिजाइन के साथ नीचे की ओर बने गुलाब के फूल नैंसी के लुक में चार चांद लगा रहे थे। नैंसी ने अपने लुक के साथ सिमरी ब्लू नेल आर्ट और स्लीक सेंटर जूड़े के साथ कंप्लीट किया।

कान में हिस्सा लेने पर जताई खुशी

उनके मेकअप लुक में सिल्वर स्मोकी आईज, ब्राउन लिप शेड और विंग्ड आईलाइनर शामिल थे। लगातार दूसरी बार कान में पहुंचने पर नैंसी ने खुशी जाहिर की। खुशी जाहिर करते हुए नैंसी ने अपनी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया। तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए नैंसी ने कैप्शन में लिखा “फिर से कान और रेड कार्पेट,कभी सोचा नहीं था, यह सफर इतना खूबसूरत होगा।हैं।” साथ ही नैंसी ने अपने इस सफर में साथ देने वालों को भी धन्यवाद कहा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nancy Tyagi (@nancytyagi___)


Advertisement