Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूपी में आधी रात भूकंप के तेज झटके: दहशत में घरों से बाहर निकले लोग, रिक्टर स्केल पर खतरनाक तीव्रता दर्ज

यूपी में आधी रात भूकंप के तेज झटके: दहशत में घरों से बाहर निकले लोग, रिक्टर स्केल पर खतरनाक तीव्रता दर्ज

UP Earthquake News: उत्तर प्रदेश में रविवार की आधी रात जब लोग गहरी नींद में सोए थे, तभी अचानक धरती हिलने लगी. इससे लोगों की नींद खुल गई और वो दहशत में आ गए. रात 2.41 बजे प्रदेश में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. ये झटके यूपी और बिहार में महसूस हुए. इसके बाद […]

Advertisement
up news in hindi
  • May 12, 2025 10:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 hours ago

UP Earthquake News: उत्तर प्रदेश में रविवार की आधी रात जब लोग गहरी नींद में सोए थे, तभी अचानक धरती हिलने लगी. इससे लोगों की नींद खुल गई और वो दहशत में आ गए. रात 2.41 बजे प्रदेश में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. ये झटके यूपी और बिहार में महसूस हुए. इसके बाद लोग डर के मारे के घर से बाहर निकल आए. भूकंप का केंद्र तिब्बत क्षेत्र का बताया जा रहा है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई हैं और इसकी केंद्र जमीन से दस किमी गहराई में स्थित थी.

रात जब भूकंप आया था तो लोग गहरी नींद में सोये हुए थे, लेकिन झटके इतने तेज महसूस किये गए कि वो घबराकर उठ गए. नोएडा-गाजियाबाद जैसे शहरों में, जहां लोग हाईराइज बिल्डिंग में रहते है वहा के लोग भी बुरी तरह सहम गए थे और अपने – अपने घरो से बाहर निकल आए. हालांकि, भूकंप की वजह से अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं मिली हैं, लेकिन, इसी बीच चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल जरूर देखा गया.

तिब्बत में था भूकंप का केंद्र

भूकंप का केंद्र तिब्बती क्षेत्र के जमीन में दस किमी अंदर था. लेकिन, इसका असर उत्तर प्रदेश और बिहार तक महसूस किया गया है. भूकंप की वजह से लोगों काफी डर गए थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने वीडियो और अनुभव को शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया हैं कि जब भूकंप आया तो कैसा माहौल था. इनमें से कुछ लोगों ने हल्के झटके होने की बात कही तो कुछ लोगों को बहुत डरावना महसूस हुआ.

विशेषज्ञों के मुताबिक तिब्बत हिमालयी क्षेत्र में आता है, जिसकी वजह से भूकंप की दृष्टि से ये अत्यंत संवेदनशील है. ऐसी स्तिथि में लोगों को सावधान रहने की सलाह दी जाती है. भूकंप आने पर लोगों के घरों से बाहर निकलकर किसी सुरक्षित स्थान पर आ जाना चाहिए. अगर आप किसी भी हाईराइज सोसाइटी में रहते हैं तो ऐसे लिफ्ट का इस्तेमाल न करें. सीढ़ियों से नीचे आएं.


Advertisement