लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव में बसपा को बड़ा झटका लगा है। एटा से बसपा ने जिसे पालिकाध्यक्ष का टिकट दिया था, उसने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बसपा प्रत्याशी ने चुनाव से पहले अपना नाम वापस ले लिया है। इस फैसले से बसपा खेमे में हलचल मच गई है।
बीजेपी से हुई प्रभावित
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी ने प्रशांत गुप्ता की पत्नी पूजा गुप्ता को प्रत्याशी के तौर पर खड़ा किया था। उसने नामांकन पत्र जमा कर दिया। इसके बाद पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता चुनाव की तैयारियों में व्यस्त हो गए। लेकिन इसी बीच पूजा गुप्ता बसपा को झटका देते हुए भाजपा में शामिल हो गई है।
बसपा जिलाध्यक्ष ने लगाया ये आरोप
प्रशांत गुप्ता ने जानकारी दी कि बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने सदस्यता ली है। प्रशांत गुप्ता अपनी पत्नी के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं। वहीं बसपा जिलाध्यक्ष सूर्यप्रताप सिंह ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने लालच और दबाव बनाकर उनके प्रत्याशी को तोड़ा है।