Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आगरा में ज्वेलर्स के हत्यारोपी का एनकाउंटर, दरोगा की पिस्टल छीनकर चलाई थी गोली

आगरा में ज्वेलर्स के हत्यारोपी का एनकाउंटर, दरोगा की पिस्टल छीनकर चलाई थी गोली

आगरा में ज्वेलरी शोरूम में लूट के दौरान कारोबारी की हत्या के सनसनीखेज मामले में एक्शन हुआ है. घटना के चार दिन बाद सिकंदरा थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ का एक मुख्य आरोपी मारा गया हैं . आरोपी ने दिनदहाड़े बालाजी ज्वैलर्स में अपने साथियों संग मिलकर -धावा बोल दिया था और लूट के दौरान […]

Advertisement
agra encounter
  • May 6, 2025 10:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 hours ago

आगरा में ज्वेलरी शोरूम में लूट के दौरान कारोबारी की हत्या के सनसनीखेज मामले में एक्शन हुआ है. घटना के चार दिन बाद सिकंदरा थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ का एक मुख्य आरोपी मारा गया हैं . आरोपी ने दिनदहाड़े बालाजी ज्वैलर्स में अपने साथियों संग मिलकर -धावा बोल दिया था और लूट के दौरान विरोध करने पर शोरूम के मालिक को गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस वारदात के बाद से ही पूरे शहर में दहशत फैली हुई थी.
उत्तर प्रदेश के आगरा में ज्वेलरी शोरूम में लूट और कारोबारी की हत्या करने का एक मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. पुलिस ने बताया कि  चार दिन पहले इस आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट और हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. इसी के बाद पुलिस ने इस पुरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। .

जानकारी के अनुसार, सिकंदरा थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई में बदमाश अमन को गोली लगी हैं . इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शुक्रवार को सिकंदरा थाना क्षेत्र में स्थित बालाजी ज्वैलर्स में लूट के दौरान कारोबारी विनय चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात के मुख्य आरोपी अमन को पुलिस ने मुठभेठ के दौरान मार गिराया

अमन अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर लूट की वारदात को अंजाम देने गया था.  दिनदहाड़े हुए इस हमले में बदमाशों ने शोरूम से लाखों रुपये की ज्वैलरी लूटी दी थी और विरोध करने पर मालिक को भी गोली मार दी थी. यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गयी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी थी।

घटना के बाद से ही पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुटी थीं. चार दिन की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को इनपुट मिला कि अमन सिकंदरा थाना क्षेत्र में ही छिपा हुआ है. जैसे ही पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश करी , अमन ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कारवाही में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था . इस एनकाउंटर के बाद पुलिस अब उसके बाकी साथियों की तलाश में जुट गई है.


Advertisement