Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष, पत्नी ऐशान्या ने कही शहीद का दर्जा दिलाने की बात

शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष, पत्नी ऐशान्या ने कही शहीद का दर्जा दिलाने की बात

लखनऊ। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के परिवार वालों से मिलने उनके घर पहुंचे। वह लगभग 20 मिनट तक उनके घर पर रहे। शुभम के पिता संजय द्विवेदी और पत्नी ऐशान्या ने उनसे शुभम को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग […]

Advertisement
Leader of Opposition reached to meet the family of Shubham
  • May 1, 2025 10:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 hours ago

लखनऊ। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के परिवार वालों से मिलने उनके घर पहुंचे। वह लगभग 20 मिनट तक उनके घर पर रहे। शुभम के पिता संजय द्विवेदी और पत्नी ऐशान्या ने उनसे शुभम को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग की।

चकेरी एयरपोर्ट से सीधे हाथीपुर

पत्नी ऐशान्या ने कहा कि उनका पति गुमनामी की मौत नहीं मर सकता है। राहुल गांधी ने परिवार को आश्वासन दिया कि वह इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना को देखते हुए उन्होंने लोकसभा का खास सत्र बुलाने के लिए की बात भी कही है। शाम लगभग 3.45 बजे चकेरी एयरपोर्ट से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सीधे हाथीपुर पहुंचे। शुभम के पिता ने उनसे कहा कि आपने भी अपनी दादी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी को आतंकवाद में खोया है। ऐसे में मेरा दर्द समझिए, मेरे बेटे को शहीद का दर्जा दिलाइए।

मौके पर मौजूद कई कार्यकर्ता

उन्होंने कहा कि आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए सभी को एक साथ आना होगा। राहुल गांधी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बारीकी से पूरे घटनाक्रम को जाना। उन्होंने इस दौरान ऐशान्या और परिवार वालों की बात फोन से पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा से कराई। उन्होंने भी परिजनों को पूरा सहयोग देने की बात कही है। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रमोद तिवारी, अजय राय, विधानसभा में कांग्रेस की नेता आराधना मिश्रा, महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आलोक मिश्रा और ग्रामीण इकाई अध्यक्ष संदीप शुक्ला समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Advertisement