Advertisement
  • होम
  • बड़ी खबरे
  • पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में ढेर किया 1लाख का इनामी बदमाश

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में ढेर किया 1लाख का इनामी बदमाश

लखनऊ। यूपी के मैनपुरी जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हाथरस के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। इस दौरान पुलिस और बदमाश के बीच कई राउंड गोलीबारी हुई। पुलिस ने बदमाश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव को मोर्चरी में रखवाया […]

Advertisement
a criminal with a bounty of Rs 1 lakh was killed in an encounter
  • April 29, 2025 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 9 hours ago

लखनऊ। यूपी के मैनपुरी जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हाथरस के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। इस दौरान पुलिस और बदमाश के बीच कई राउंड गोलीबारी हुई। पुलिस ने बदमाश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शव को मोर्चरी में रखवाया

मैनपुरी के थाना एलाऊ क्षेत्र में मंगलवार की सुबह हाथरस के गांव पहाड़पुर का एक लाख का इनामी निवासी एसटीएफ आगरा और एलाऊ पुलिस से हुई मुठभेड़ में मारा गया। मुठभेड़ तारापुर जाने वाले मार्ग पर हुई। मौके पर मौजूद एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह, सीओ सिटी मुठभेड़ में शामिल रहे। आरोपी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। तारापुर जाने वाले मार्ग पर सुबह एसटीएफ आगरा और एलाऊ थानाध्यक्ष अवीनश त्यागी अपनी टीम के साथ हाथरस के एक लाख के इनामी अपराधी को घेरने के लिए पहुंचे।

अपराधी के पेट में लगी गोली

सूचना मिली थी कि हाथरस के गांव पहाड़पुर निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र तारापुर मार्ग पर मौजूद है। अपराधी पर नजर पड़ते ही पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी। इस बीच अपराधी ने टीम पर गोली चलाना शुरू कर दी। मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद एसपी सिटी अरुण कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मुठभेड़ के दौरान एक गोली जीतू के पेट में लगी और वह नीचे गिर गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

कई आपराधिक मामले दर्ज

लेकिन अस्पताल पहुंचने के दौरान ही अपराधी ने दम तोड़ दिया। एसपी सिटी ने बताया कि जीतू पर हाथरस पुलिस की ओर से एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था। वह एक शातिर अपराधी था। उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।


Advertisement