Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शुभम की पत्नी ने सीएम योगी से की मांग, पति को मिले शहीद का दर्जा

शुभम की पत्नी ने सीएम योगी से की मांग, पति को मिले शहीद का दर्जा

लखनऊ। पहलगाम के आतंकी हमले में मारे जाने वाले शुभम द्विवेदी के परिवार वालों ने सोमवार को कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी से मुलाकात की। शुभम की पत्नी ऐशान्या ने पति शुभम को शहीद का दर्जा देने की मांग करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने उनकी मांग को सीएम तक पहुंचाने का […]

Advertisement
Shubham should be given martyr status
  • April 29, 2025 11:04 am Asia/KolkataIST, Updated 10 hours ago

लखनऊ। पहलगाम के आतंकी हमले में मारे जाने वाले शुभम द्विवेदी के परिवार वालों ने सोमवार को कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी से मुलाकात की। शुभम की पत्नी ऐशान्या ने पति शुभम को शहीद का दर्जा देने की मांग करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने उनकी मांग को सीएम तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। साथ ही हर संभव मदद करने की बात भी कही है।

शुभम द्विवेदी को मिले शहीद का दर्जा

ऐशान्या ने ज्ञापन देते हुए कहा कि 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पति शुभम द्विवेदी ने अपनी वीरता का परिचय देते हुए प्राणों की आहुति दी। आतंकवादियों ने सबसे पहले मेरे पति को गोली मारकर उनकी जान ले ली। ऐशान्या ने कहा कि उनके त्याग और साहस ने न जाने कितने लोगों की जान बचाई है। वह देश के लिए बलिदान हुए, इसलिए उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए। इस दौरान मृतक शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि मेरा बेटा चला गया, लेकिन सरकार की तरफ से उन्हें सम्मान मिले।

पूर्व डिप्टी सीएम पहुंचे शुभम के घर

शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या और पिता संजय द्विवेदी ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से उनके घर जाकर मुलाकात की। शुभम के परिवार वालों ने महाना से शुभम को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग रखी। उन्होंने परिवारवालों को आश्वासन दिया कि वह उनकी बात केंद्र सरकार तक पहुंचाएंगे। हो जितना हो सके उनकी मदद करेंगे। पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सोमवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे जाने वाले हाथीपुर निवासी शुभम द्विवेदी के घर पहुंचे।

शुभम को श्रद्धांजलि दी

पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने शुभम की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। आतंकियों को शरण देने वाला पाकिस्तान कई टुकड़ों में बंटेगा। बलूचिस्तान भी इससे अलग होगा। वहां पाकिस्तान विरोधी आवाजें काफी समय से उठ रही हैं।


Advertisement