लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशियों की जीत को लेकर सभी पार्टियां जी तोड़ मेहनत कर रही है। इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज जनसभा को संबोधित करने आगरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। अब आई बृज की बारी सीएम योगी ने जनसभा […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशियों की जीत को लेकर सभी पार्टियां जी तोड़ मेहनत कर रही है। इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज जनसभा को संबोधित करने आगरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे।
सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के साथ ही काशी में बड़ा बदलाव हुआ है और अब बृज की बारी है। हम जाति और मजहब के हिसाब से नहीं बल्कि सबका साथ-सबका विकास के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हमारे कार्यकाल में गुंडागर्दी समाप्त हुई है। अब कोई तमंचा लेकर घर से बाहर निकलने की नहीं सोचता।
सीएम योगी ने कहा कि हमने करोड़ों लोगों को शौचालय, उज्जवला कनेक्शन दिया हैं। दीपावली पर हम एक-एक सिलेंडर फ्री में देने जा रहे हैं। आगरा अपने इतिहास के लिए जाता है, शिवाजी महाराज इसका जीता जागता उदहारण है। इसी वजह से हमने आगरा में शिवाजी म्यूजियम बनाने की बात कही हैं।