Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • 2 दिवसीय दौरे पर रायबरेली आएंगे नेता प्रतिपक्ष, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

2 दिवसीय दौरे पर रायबरेली आएंगे नेता प्रतिपक्ष, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

लखनऊ। रायबरेली से कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे, जहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। रायबरेली के बाद वह अमेठी के लिए रवाना होंगे। यूपी के रायबरेली में सांसद राहुल गांधी के दौरे से पहले राजनीतिक गरमाई है। हरचंदपुर क्षेत्र में सांसद के खिलाफ रात में होर्डिंग […]

Advertisement
rahul gandi will visit Rae Bareli
  • April 29, 2025 10:48 am Asia/KolkataIST, Updated 10 hours ago

लखनऊ। रायबरेली से कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे, जहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। रायबरेली के बाद वह अमेठी के लिए रवाना होंगे। यूपी के रायबरेली में सांसद राहुल गांधी के दौरे से पहले राजनीतिक गरमाई है। हरचंदपुर क्षेत्र में सांसद के खिलाफ रात में होर्डिंग लगा दिए गए।

हरचंदपुर क्षेत्र में राहुल गांधी का पोस्टर

पोस्टर में उनके पिछले बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया की गई है। पोस्टरों में लिखा है, ‘तुम जातिवाद से तोड़ोगे, तो हम राष्ट्रवाद से जोड़ेंगे’। ‘राहुल गांधी जी, कृपया हमारी रायबरेली को जातिवाद में मत उलझाइए’। बता दें कि राहुल गांधी मंगलवार यानी आज सुबह 9.30 बजे बछरावां के कुंदनगंज स्थित विशाखा फैक्टरी में दो मेगावॉट एटम सोलर रूफ प्लांट का उद्घाटन करेंगे। साथ ही एटम इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का अनावरण करेंगे। सुबह 10.45 बजे शहर के सिविल लाइन स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माला अर्पित करेंगे।

रेल कोच फैक्ट्री लालगंज का दौरा करेंगे

सुबह 11 बजे बचत भवन में दिशा की बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 3 बजे रेल कोच फैक्टरी लालगंज का दौरा करेंगे। शाम 4.30 बजे विधानसभा सरेनी के बूथ अध्यक्षों के साथ मुराईबाग डलमऊ में आयोजित बैठक में हिस्सा लेंगे। शाम 6.30 बजे भुएमऊ गेस्ट हाउस में आराम करेंगे। दिशा की बैठक 5 नवंबर 2024 को हुई थी। पिछली बैठक में उठाए गए कई मामलों का निपटारा नहीं हुआ है। सांसद राहुल गांधी पिछली बैठक में उठे मामलों के निस्तारण पर चर्चा करेंगे। इसके बाद वे जिले में संचालित केंद्रीय योजनाओं के कार्य की समीक्षा करेंगे।

बचत भवन की बैठक में लेंगे हिस्सा

बैठक में अमेठी के सांसद केएल शर्मा भी हिस्सा लेंगे। सांसद राहुल गांधी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली आ रहे हैं। रायबरेली में वह केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे और बचत भवन में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रण समिति (दिशा) की बैठक में बतौर सभापति हिस्सा होंगे। इसकी तैयारियों को लेकर सोमवार को दिनभर जिला प्रशासन काम करता रहा।


Advertisement