Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • एसपी सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला, करणी सेना के कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार

एसपी सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला, करणी सेना के कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार

लखनऊ। यूपी में अलीगढ़ के सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला करने के आरोप में करणी सेना के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में करणी सेना के जिला संयोजक सुधीर सिंह, कृष्णा ठाकुर, सचिन सिंह, सुमित सिंह, भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया था। करणी सेना का काफिले पर हमला […]

Advertisement
SP MP ramji lal suman
  • April 28, 2025 2:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 hours ago

लखनऊ। यूपी में अलीगढ़ के सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला करने के आरोप में करणी सेना के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में करणी सेना के जिला संयोजक सुधीर सिंह, कृष्णा ठाकुर, सचिन सिंह, सुमित सिंह, भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया था।

करणी सेना का काफिले पर हमला

हालांकि इस हमले में दर्ज शिकायत में कोई भी धारा 7 साल से ज्यादा की नहीं लगाई गई,, इसलिए SDM कोर्ट ने सभी को हाथों हाथ छोड़ दिया। आगरा से वाया अलीगढ़ होकर बुलंदशहर जा रहे समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर करणी सेना के लोगों ने हमला कर दिया था। इस दौरान सड़क पर जा रहे रामजीलाल सुमन के काफिले की गाड़ियों पर टायर भी फेंके गए थे। हालांकि राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की गाड़ी इस दौरान सही सलामत आगे निकल गई, लेकिन पीछे चल रही कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं थीं।

निजी मुचलके पर किया रिहा

इस हादसे में कई गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए करणी सेना के जिला संयोजक कृष्णा ठाकुर समेत कई कार्यकर्ताओं को शांतिभंग में पाबंद करते हुए गिरफ्तार किया था। इस दौरान कई घंटे तक थाने पर हंगामे की स्थिति रही। बाद में इन सभी लोगों को एसडीएम गभाना की कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें निजी मुचलके पर ज़मानत देकर छोड़ दिया गया।

राणा सांगा बयान पर विवाद

इस मामले में लापरवाही बरतने के लिए खेरेश्वर चौकी के कर्मियों पर कार्रवाई की गई। थाना इंचार्ज और बीट कॉन्स्टेबल को उनके पद से निलंबित कर दियागया। साथ ही थाना प्रभारी लोधा के विरुद्ध भी जांच बैठा दी गई है। बता दें कि राणा सांगा पर दिए गए बयान को लेकर करणी सेना रामजी सुमन पर गुस्सा हैं। बीते दिनों संगठन से जुड़े लोगों ने आगरा में प्रदर्शन भी किया था।


Advertisement