Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी की अवैध कालोनियों पर बुलडोजर एक्शन, कई एकड़ की जमीन को किया ध्वस्त

यूपी की अवैध कालोनियों पर बुलडोजर एक्शन, कई एकड़ की जमीन को किया ध्वस्त

लखनऊ। यूपी के गोरखपुर में अवैध कालोनियों पर योगी सरकार का बुलडोजर एक्शन हुआ है। यहां जीडीए सीमा क्षेत्र में बिना ले-आउट मंजूर कराए प्लाटिंग कर बसाई गई अवैध कालोनियों पर शुक्रवार को प्राधिकरण ने बुलडोजर चला दिया। प्राधिकरण के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह के नेतृत्व में टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। […]

Advertisement
Bulldozer action on illegal colonies
  • April 26, 2025 11:00 am Asia/KolkataIST, Updated 16 hours ago

लखनऊ। यूपी के गोरखपुर में अवैध कालोनियों पर योगी सरकार का बुलडोजर एक्शन हुआ है। यहां जीडीए सीमा क्षेत्र में बिना ले-आउट मंजूर कराए प्लाटिंग कर बसाई गई अवैध कालोनियों पर शुक्रवार को प्राधिकरण ने बुलडोजर चला दिया। प्राधिकरण के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह के नेतृत्व में टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

4 अवैध कालोनियों पर कार्रवाई

खोराबार थाना क्षेत्र में 4 अवैध कालोनियों को ध्वस्त कर दियागया। शुक्रवार को कार्रवाई के लिए अधिशासी अभियंता विवेक कुमार शर्मा, सहायक अभियंता राज बहादुर सिंह, ज्योति राय, संजीव कुमार तिवारी, अजय कुमार पाण्डेय और अवर अभियंता शोभित कुमार समेत अन्य ताल कंदला पहुंचे। जिला प्रशासन द्वारा नामित मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में क्षेत्रीय पुलिस और पीएसी बल के साथ ताल कंदला में श्रीरामकृष्ण यादव के 1.73 एकड़, शिवम चौधरी के 1.73 एकड़ और दिलीप निषाद के 650 वर्ग मीटर क्षेत्र को नष्ट कर दिया गया।

50 कालोनियों पर सुनवाई जारी

टीम ने सभी प्लाटों की बाउंड्रीवाल, पोल, सड़क आदि उखाड़ फेंका। इसके बाद सिक्टौर के जंगल अयोध्या प्रसाद में अजय कुमार और एक अन्य व्यक्ति की 1.5 एकड़ की जमीन में बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कराए अवैधरूप से बनाए मकानों को ढहा दियागया। प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह के मुताबिक कुल 128 अवैध कालोनियों को अब चिन्हित किया गया है। इनमें से 61 को जड़ से उखाड़ फेंकागया। 50 कालोनियों को अभी भी लेकर सुनवाई चल रही है।

अनधिकृत निर्माण पर ध्वस्तीकरण जारी

जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने बताया कि अनधिकृत निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रहेगी। जल्द ही कुछ और अवैध कालोनियों को ध्वस्त कराया जाएगा। मुख्य अभियंता ने लोगों से अपील है कि वे जमीन लेने के पहले उसका भू-उपयोग जांचने के साथ ही प्राधिकरण की वेबसाइट पर अवैध कालोनियों की सूची को एक बार चेक कर लें।


Advertisement